Friday, 16 September 2011

मेरी सोच और मेरा परिचय


                  

           वन्दे मातरम
V    Valuable


I      Incredible

C    Charming

K    Knowledgeable

Y    Youthful
---------------------------------------------------------

सांकृतिक सभ्यता की सोच रखने वाले सभी लोगो का मेरी दुनियां मे स्वागत है ...............
----------------------------------------------------------------------------------------------
मेरे प्यारे भाइयो एवं बहनों .................
आप लोगो से मेरी गुजारिस एवं सिफारिस है की आप गलत सोच और गलत आवाधारना
लेकर ना आये मै नहीं चाहता हूँ की आप कोई ऐसी बात कहो जिससे हमारे दिल को
तकलीफ हो मै एक अच्छा और नेक दिल इन्सान हूँ ये अलग बात है की आपके मन में
मेरे प्रति क्या भावना है मै तो नहीं जनता लेकिन जैसा हूँ में सही हु ये
मेरी सोच कहती है आप मेरी सोच से वास्ता रखते हो या नहीं ये मै नहीं कह
सकता है लेकिन मेरा जहा तक मानना है आप भी मेरे बारे में कुछ
अच्छा ही सोचते होगे ...................... ये अलग बात है की हर किसी की
नजर में हर इन्सान अच्छा नहीं होता .............

---------------------------------------------------------------------------------------

                                 
            आपका अपना मित्र विक्की जायसवाल
                        दिलदार नगर गाजीपुर

No comments:

Post a Comment