नेहरू जी ने कहा था "भारत गांवो में बसता है" ये बात दिलदार नगर के ऊपर पूरी तरह से लागू होती है
गंगा जमुनी तहजीब यहाँ की धरोहर है, यहाँ की हवा में हर मजहब की खुशबु मौजूद है
अनेकता में भी एकता यहाँ के लोगो की पहचान है या यु कहले की हिंदुस्तान का सच्चा हिंदुस्तान है ये
मै दिल्ली में जब भी जाता हूँ इसका नाम लेता हूँ,नाम सुनते ही लोगो के चहरे पे मुस्कान छा जाती है
'दिलदार नगर' ये ऐसा नाम है ही
एक शेर, जो डा० हौसिला प्रसाद दिवेदी जी ने इस शहर के बारे में लिखा था
दिलशाद दिलनशी दिलबहार दिलकश दिलसे दिलसारो का
दिलवर दिलेर हरदिल अजीज दिलदार नगर दिलदारो का

