Friday, 16 September 2011

दिलवालों की नगरी दिलदार नगर



                                            



नेहरू जी ने कहा था "भारत गांवो में बसता है" ये बात दिलदार नगर के ऊपर पूरी तरह से लागू होती है 

गंगा जमुनी तहजीब यहाँ की धरोहर है, यहाँ की हवा में हर मजहब की खुशबु मौजूद है 
अनेकता में भी एकता यहाँ के लोगो की पहचान है या यु कहले की हिंदुस्तान का सच्चा हिंदुस्तान है ये 
मै दिल्ली में जब भी जाता हूँ इसका नाम लेता हूँ,नाम सुनते ही लोगो के चहरे पे मुस्कान छा जाती है 
'दिलदार नगर' ये ऐसा नाम है ही 
एक शेर, जो डा० हौसिला प्रसाद दिवेदी जी ने इस शहर के बारे में लिखा था 
दिलशाद दिलनशी दिलबहार दिलकश दिलसे दिलसारो का 
दिलवर दिलेर हरदिल अजीज दिलदार नगर दिलदारो का 

मेरी सोच और मेरा परिचय


                  

           वन्दे मातरम
V    Valuable


I      Incredible

C    Charming

K    Knowledgeable

Y    Youthful
---------------------------------------------------------

सांकृतिक सभ्यता की सोच रखने वाले सभी लोगो का मेरी दुनियां मे स्वागत है ...............
----------------------------------------------------------------------------------------------
मेरे प्यारे भाइयो एवं बहनों .................
आप लोगो से मेरी गुजारिस एवं सिफारिस है की आप गलत सोच और गलत आवाधारना
लेकर ना आये मै नहीं चाहता हूँ की आप कोई ऐसी बात कहो जिससे हमारे दिल को
तकलीफ हो मै एक अच्छा और नेक दिल इन्सान हूँ ये अलग बात है की आपके मन में
मेरे प्रति क्या भावना है मै तो नहीं जनता लेकिन जैसा हूँ में सही हु ये
मेरी सोच कहती है आप मेरी सोच से वास्ता रखते हो या नहीं ये मै नहीं कह
सकता है लेकिन मेरा जहा तक मानना है आप भी मेरे बारे में कुछ
अच्छा ही सोचते होगे ...................... ये अलग बात है की हर किसी की
नजर में हर इन्सान अच्छा नहीं होता .............

---------------------------------------------------------------------------------------

                                 
            आपका अपना मित्र विक्की जायसवाल
                        दिलदार नगर गाजीपुर

Thursday, 15 September 2011

क्या हम बेटियों का यही नसीब होता है


बेटी बनकर के आई हु माँ बाप के जीवन में 
बसेरा होगा मेरा किसी और के आगन में 
क्यों ये रीत भगवान ने बनायीं होगी
कहते है आज नहीं तो कल तू परायी होगी
पाल पोस कर जिसने हमें बड़ा किया 
और वक़्त आया तो उन्ही हाथो ने हमें विदा किया
टूट कर बिखर जाती है ज़िन्दगी वही
फिर भी उस बंधन में प्यार मिले जरुरी तो नहीं
क्यों हमारा रिश्ता इतना अजीब होता है 
क्या हम लडकियों का यही नसीब होता है ................